Ladnun । Adarsh Vidya Mandir Ladnun विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर लाडनूं में गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में कक्षा 10 वीं का सर्वोत्तम व सर्वोत्कृष्ट परिणाम रहने पर भैया व बहिनों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया । बहिन कृष्णा तुनगरिया 92.67 % , विक्रम सोलंकी 89.67 % , संयोगिता अग्रवाल 89.67 % , निरंजन प्रजापत 89 % , गोविन्दलाल 88.67 % , जया स्वामी 86 % , विपुला सिंघी 85.67 % , पंकज सोनी 84 % , ज्योत्स्ना चारण 82.83 % , दिवेश नागपुरिया 82.67 % , ललित प्रसाद सोनी 82.33 % , पंकज सोनी 80.33 % , ध्रुव शर्मा 76.67 % , पूजा प्रपापति 75.67 % , गौरव सोनी 75.33 % , विनिता चौहान 74 % , धर्मन्द्र 73.17 % , गुंजन दाधीच 72.83 % , मेघा कंवर 72.67 % , निखिल 71.67 % , रमेश कुमार 70 % को प्रधानाचार्य रमेश कुमार गौड़ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने बताया कि कक्षा 10 वीं में 30 भैया – बहिन प्रथम श्रेणी , 16 भैया – बहिन द्वितीय श्रेणी व 1 भैया तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुएं एवं अभिभावकों के समक्ष विद्यालय का परिणाम प्रस्तुत किया तथा कहा कि भविष्य में उत्तरोतर वृद्धि करते हुए और अधिक अच्छा परिणाम रखने का प्रयत्न किया जायेगा । कार्यक्रम में 70 प्रतिशत वाले भैया व बहिनों को सुमन – हार पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया । स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद ने सभी विद्यार्थियों का बधाई दी एवं विद्यालय की सभी प्रकार गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि आप सही राह पर चलते हुए देश हित के लिए कार्य करें । विद्यालय का परीक्षा परिणाम गुणात्मक दृष्टि से सर्वात्तम रहने पर शुभकामनाएं दी । अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन समिति के व्यवस्थापक नंदनलाल शर्मा ने किया । कार्यक्रम में अभिभावकगण एवं दिनेश स्वामी , विमल कुमार , मनोज कुमार , सुभाषसिंह , धीरज , सुमन शर्मा , रेणु शर्मा , संगीता , सुशीला , जगदेव ईणानियां , प्रेमसिंह , प्रियंका , चित्रा प्रजापत , जगपाल , धर्माराम , राजेन्द्रसिंह , सीताराम परिहार , आदि उपस्थित रहे ।