सीवर लाईन के बाद 70 प्रतिशत बीमारियां कम हो जाएंगी,
विद्यार्थियों को सीवरेज परियोजना की जानकारी देकर स्वच्छता का महत्व समझाया
लाडनूं (kalamkala.in)। सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन और अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता रियाज के मार्गदर्शन में न्यू बाल शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को सीवरेज परियोजना के फायदे बताते हुए स्वच्छता की जानकारी दी। कैप रुडीप के अधिकारी असलम खान ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि शौचालय, स्नानघर व रसोई का पानी सीधे नालियों में छोड़े जाने से पानी सड़क पर ही फैलता है, जिससे जीवाणु पैदा होते है। सीवरेज प्रणाली हानिकारक जीवाणुओं की उत्पत्ति रोकने में सहायक है। जिससे चिकित्सा पर भी व्यय कम होता है। सीवरेज प्रणाली जल-जनित से होने वाली 70 प्रतिशत बीमारियों से बचाव करती है। आपके घर के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा, इसलिए सीवर लाइन बिछाने में सकारात्मक सहयोग देवें। प्रधानाचार्य अख्तर हुसैन बल्खी ने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि गंदे पानी का ठहराव होने के कारण अनेक बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, उल्टी दस्त आदि होती है, जिनसे हमें बहुत परेशानी होती है, इसलिए आप सभी कॉलोनीवासी सीवर-कनेक्शन के समय कनेक्शन करवाएं, ताकि गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके। कार्यक्रम में अध्यापक शहजाद और अर्जुनराम ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर विचार व्यक्त किए। अध्यापक नाहिद अख्तर और एसओटी रामकिशोर ने कहा कि कचरा यहां-वहां न डालकर नगर पालिका के आने वाले वाहन में डालकर शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें।