शिक्षा सम्बल योजना के तहत लाडनूं सहित जिले के सभी छात्रावासों में शिक्षण कार्य के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 4 सितम्बर
डीडवाना (kalamkala.in)। जिले में संचालित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए कुछ विषय विशेष की नि: शुल्क कोचिंग की व्यवस्था में शामिल होने के लिए इच्छुक शिक्षकों से शिक्षा सम्बल योजना के तहत आगामी 4 सितम्बर तक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किए गए हैं।
इन सब छात्रावासों के लिए चाहिए शिक्षक
इस सम्बंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह द्वारा आवेदन मांगे गए हैं। उनके द्वारा जारी सूचना के अनुसार डीडवाना-कुचामन जिले में संचालित इन छात्रावासों राजकीय अम्बेडकर छात्रावास लाडनूं, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास मौलासर, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास कुचामन सिटी, राजकीय देवनारायण आदर्श छात्रावास कुचामन सिटी, राजकीय सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास कुचामन सिटी, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास नावां, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास गच्छीपुरा, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास बढ़, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास लूणवां, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास मकराना, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास परबतसर, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास छोटी खाटू के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन छात्रावासों में आवासरत कक्षा 9 से 12 के बच्चों को गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों में से किसी एक कठिन विषय की कोचिंग विद्या संबल योजनान्तर्गत देने के लिए इच्छुक सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं निजी अभ्यर्थियों (शैक्षणिक योग्यता के साथ) से 4 सितंबर को सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
यह रहेगा मानदेय
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित ब्लॉक के ब्लॉक कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 4 सितंबर सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। चयनित अभ्यार्थियों को कक्षा 9-10 के लिए 350 रुपए प्रति घंटा एवं कक्षा 11-12 के लिए रूपये 400 रुपए प्रति घंटा मानदेय दिया जायेगा। एक छात्रावास में प्रति शैक्षणिक सत्र में अधिकतम मानेदय 75 हजार रूपये देय होगा। इस बारे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर के अतिरिक्त निदेशक (छात्रावास) के आदेश क्रमांक एफ7 (2) (78) (2263) / रा.छा./ सान्याअवि/वि.स.यो. /2023/771. जयपुर, दिनांक 22.08.2024 के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में संचालित विभागीय राजकीय छात्रावासों में ये नियुक्तियां निर्देशानुसार दी जानी है। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी एवं विस्तृत दिशा निर्देशों के लिए विभागीय वेबसाइट https://www.sje.rajasthan.gov.in/ तथा संबंधित ब्लॉक कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।