चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सभी वंचितों को जोड़ा जाए,
एसडीएम ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
लाडनूं। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सम्बंध में यहां उपखंड कार्यालय में एक आवश्यक बैठक उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल द्वारा सभी ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित की। बैठक में उपखंड अधिकारी गढ़वाल ने कहा कि राज्य सरकार की यह जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे अब तक वंचित रहे लोगों को शीघ्र जोड़ा जाना चाहिए। एसडीएम ने बैठक में योजना के प्रचार प्रसार व आमजन के फायदे को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में मौजूद नगर पालिका, पंचायत समिति व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को इसके प्रचार-प्रसार को लेकर पाबंद करते हुए आमजन को इस योजना में जोड़ा जाए। वंचित रहे सभी लोगों का पंजीयन इसके तहत करवाकर उन्हें इस योजना का फायदा दिलाया जाए। सााि ही उन्होंने विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत वार और वार्ड वार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा वंचित लोगों तक पहुंच कर उनका ईमित्र से रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर पाबंद किया।
इनका होगा निःशुल्क पंजीकरण
बैठक में बताया गया कि कृषक लघु और सीमांत, संविदा कर्मी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार इसके अलावा निराश्रित असहाय परिवार के लिए इसमें पंजीकरण निःशुल्क होगा। इसके अलावा अन्य सभी परिवारों को 850 रूपए देकर इस योजना से जोड़ा जा सकता है। योजना से जुड़ने के बाद राज्य के हर परिवार के लिए दस लाख रुपये तक की कैशलेस बीमा कवरेज की सुविधा इस योजना के माध्यम से मिल पाएगी। इसको लेकर लाभार्थी ईमित्र के माध्यम से जन आधार की मार्फत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। चिरंजीवी योजना को लेकर हुई इस बैठक में तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र जांगिड़, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलचंद चैधरी सहित ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।