भगवा रंग में रंगा पूरा शहर, सजाने में दिन-रात जुटे हैं सभी कार्यकर्ता,
लाडनूं में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में रामनवमी महापर्व पर आयोज्य ‘रामनवमी शोभायात्रा’ के सम्बंध में यहां पारीक भवन में एक बैठक रखी जाकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने रामनवमी शोभायात्रा को सफल बनाने सम्बंधी किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने घर-घर संपर्क करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को शोभायात्रा से जुड़ने के लिए आग्रह करने का भरोसा दिया। रामनवमी की पूर्व पूर्व संध्या पर सभी से अपने घरों में दीपक जलवाने, रंगोलियां सजाने की अपील की जा रही है। शोभायात्रा के दौरान झांकियों के साथ अधिकतम जनसमूह पैदल चलेंगे। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष अपनी पारम्परिक वेशभूषा के साथ सम्मिलित होने की अपील की गई है। शोभायात्रा के मार्ग में अपने नजदीकी स्थान से पुष्प वर्षा करने एवं अपना व अपने प्रतिष्ठान का स्वागत द्वार बनाकर शोभायात्रा का स्वागत करने का काम जोरों पर जारी है। पूरे शहर को भगवामय कर दिया गया है।
विशाल शोभायात्रा का निर्धारित मार्ग
ज्ञातव्य रहे कि श्री रामनवमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में होने वाली यह मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री राम के पावन प्राकट्योत्सव पर विराट शोभायात्रा रामनवमी पर बुधवार, दि. 17 अप्रैल को प्रात: 8.30 बजे शीतला माता चौक से प्रारम्भ होगी। वहां से शोभायात्रा कमल सैनी चौक, करंट बालाजी रोड़, जैन स्कूल, गौरव पथ, राहू गेट, सब्जी मण्डी, रावणा राजपूत भवन, गूर्जरों का बास, जोधा बास, महिमा मेडिकल, सेवग चौक, स्टेशन रोड़, शिव मन्दिर रोड़, कालीजी का चौक होते हुए भैया बगीची पहुंच कर सम्पन होगी, जहां भगवान राम की महाआरती व प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में बाहुबली हनुमान जी, महाकाल की झांकी, अघोरी नृत्य आदि दर्जनों आकर्षक झांकियां रहेंगी तथा गुजरात की कच्छी-घोड़ी तथा हाथी, ऊंट व घोड़ों आदि की सवारी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
भगवान राम के जीवन चरित्र को बताया
बैठक के दौरान सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री स्वरूप दान ने भगवान राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालने के साथ ही डा. अंबेडकर जयंती पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने 19 अप्रेल को लोकतंत्र के महापर्व पर राष्ट्रहित में अधिकतम मतदान करने की अपील भी की। शोभायात्रा संयोजक पृथ्वी सिंह जैतमाल ने रामनवमी शोभायात्रा की अब तक की तैयारियों व आगामी दिनों में किए जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री एडवोकेट नरेन्द्र भोजक ने पूरी योजना के बारे में बताया।
शोभायात्रा के पत्रक का विमोचन किया
इस अवसर पर रामनवमी शोभायात्रा के पत्रक का विमोचन खंड-संघचालक बजरंग लाल यादव, समिति के संयोजक पृथ्वी सिंह जेतमाल व महावीर आसोपा द्वारा किया गया। बैठक में नगर के प्रमुख नागरिक, विविध संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।