लाडनूं की पेयजल सप्लाई व्यवस्था में बिगाड़ को लेकर अधिकारियों पर कोताही बरतने के आरोप
लाडनूं। भीषण गर्मी में पीने का जल उपलब्ध करवाने के सम्बंध में भाजपा नेता उमेश पीपावत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर लाडनूं क्षेत्र में लम्बे समय से चली आ रही जल वितरण की व्यवस्था की अनियमितता से अवगत करवाया है। पीपावत ने इस सम्बन्ध में बताया है कि स्थानीय अधिकारियों से बार-बार संपर्क करने के उपरान्त भी इस समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जो अधिकारियों की संवेदनहीनता, कार्य के प्रति लापरवाही एवं कुप्रबंधन है। उन्होंने जलदाय विभाग के भ्रष्टाचार का मुद्दा भी जन चर्चा में बताया है। इस स्थिति के बारे में उन्होंने बताया है कि उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने पर जलदाय विभाग की नौटंकी प्रारम्भ हो जाती है। समस्या के निस्तारण के नाम पर उपलब्ध संसाधनों, श्रम, वित्त का दुरूपयोग होता है, अपनी जिम्मेवारी से बचने के लिए विभिन्न बहाने बनाये जाते हैं। पीपावत ने एक्सईएन से जल वितरण की व्यवस्था को अविलम्ब सुचारू करवाने और अन्यथा किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी उन्हीं की रहने की चेतावनी दी है। पत्र की प्रतियां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जिला कलेक्टर एवं पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को भी भेजी है।