टैगोर स्कूल की छात्रा अर्चना भारी ने शतरंज की बाजी जीती,
शतरंज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चैंपियन बनी छात्रा अर्चना का किया सम्मान
लाडनूं। तहसील के ग्राम भरनावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 में टैगोर पब्लिक स्कूल निंबी जोधां की नवी कक्षा की छात्रा अर्चना पुत्री छोटाराम भारी निवासी चंद्राई ने शतरंज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। अर्चना अब राज्य स्तर पर शतरंज खेलेगी। विद्यालय निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने छात्रा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर विद्यालय में सम्मानित करते हुए उसे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
