मंगलपुरा की मोनिका भाटी ने की गांधी दर्शन में डाक्टरेट
लाडनूं। निकटवर्ती ग्राम मंगलपुरा की रहने वाली मोनिका भाटी ने ‘‘गांधी दर्शन में पंचायतीराज की अवधारणा एवं स्वतंत्र भारत में इसका प्रभावः एक समीक्षात्मक अध्ययन’’ विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। मोनिका मंगलपुरा के सागरमल भाटी की पुत्री है और उसने जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के अहिंसा एवं शांति विभाग के अन्तर्गत अपना यह शोध-प्रबंध तैयार किया है। इस शोध प्रबंध में उनके मार्गदर्शक प्रो. अनिल धर रहे हैं। मोनिका के पिता कोरियर सर्विस का कार्य करते हैं और उनका परिवार सांधारण स्थिति का परिवार है। मोनिका ने अपने पिता की प्रेरणा से और अपनी लगन व मेहनत से डाक्टरेट करके यह मुकाम हासिल किया है।
