आशु सिंह बने इंस्टीट्यूशन आॅफ इंजीनियर्स के एग्जीक्यूटिव सदस्य
लाडनूं। प्रदेश भर के इंजीनियर्स द्वारा किए गए मतदान द्वारा यहां के लाछड़ी ग्राम निवासी आशुसिंह राठौड़ को भारी मतों से दो वर्षों के लिए इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियर्स का एक्जीक्यूटिव सदस्य चुन लिया गया है। इसके लिए 13 से 27 अक्टूबर तक आॅनलाईन वोटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने भारी मतों के साथ सफलता प्राप्त की। इंस्टीट्यूशन आॅफ इंजीनियर्स एक स्वायत्त संस्था है, जिसका मुख्यालय कोलकात्ता है और राज्य स्तरीय सेंटर जयपुर में स्थित है। अपनी सफलता पर आशुंिसंह ने कहा कि प्रदेश भर के इंजीनियर्स द्वारा उन्हें समर्थन एवं सहयोग मिला। वे चाहते हैं कि चुनावी मनमुटाव को भुलाया जाकर आगे की प्रगति की तरफ ध्यान देना चाहिए। सभी मिल कर अब इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर के लिए काम करें और राजस्थान स्टेट सेंटर का नाम बुलंदियों पर पहुंचाएं, तभी पद पर आने की सार्थकता रहेगी। आशुसिंह लाछड़ी की इस कामयाबी पर लाडनूं क्षेत्र में खुशी रही और लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है। गौरतलब है कि आशुसिंह राठौड़ भारत सरकार के सीमा सड़क संगठन बीआरओ के उप महानिदेशक पद पर नई दिल्ली में कार्यरत है।
