एकता के सूत्र में बांधने वाले थे सरदार वल्लभ भाई पटेल- प्रो. जैन, राष्ट्रीय एकता दिवस पर पोस्टर प्रतियेागिता में दिव्या प्रथम रही
एकता के सूत्र में बांधने वाले थे सरदार वल्लभ भाई पटेल- प्रो. जैन,
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पोस्टर प्रतियेागिता में दिव्या प्रथम रही
लाडनूं। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में संचालित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को पोस्टर पंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्या पारीक रही। द्वितीय स्थान पर पालू रही एवं तृतीय स्थान अनिषा खीचड़, भवानी लाखन और चंदा मेघवाल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने कहा कि भारत-रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले व्यक्तित्व के धनी थे। देश की एकता, अखंडता अभूतपूर्व योगदान और दृढ निर्णय क्षमता के कारण इन्हें लौहपुरुष के रूप में पहचान मिली। वे स्वाभिमानी, कर्तव्य परायण, अध्ययनशील, देशसेवामें अग्रणी, किसान हितैषी, महान स्वतंत्रता सेनानी, देशी रियासतों का वर्गीकरण करने वाले अद्वितीय व्यक्ति थे। उनके गुाोंको आज के स्वरूप में अंगीकार करने की जरूरत है। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।