Download App from

Follow us on

एकता के सूत्र में बांधने वाले थे सरदार वल्लभ भाई पटेल- प्रो. जैन, राष्ट्रीय एकता दिवस पर पोस्टर प्रतियेागिता में दिव्या प्रथम रही

एकता के सूत्र में बांधने वाले थे सरदार वल्लभ भाई पटेल- प्रो. जैन,

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पोस्टर प्रतियेागिता में दिव्या प्रथम रही

लाडनूं। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में संचालित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को पोस्टर पंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्या पारीक रही। द्वितीय स्थान पर पालू रही एवं तृतीय स्थान अनिषा खीचड़, भवानी लाखन और चंदा मेघवाल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने कहा कि भारत-रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले व्यक्तित्व के धनी थे। देश की एकता, अखंडता अभूतपूर्व योगदान और दृढ निर्णय क्षमता के कारण इन्हें लौहपुरुष के रूप में पहचान मिली। वे स्वाभिमानी, कर्तव्य परायण, अध्ययनशील, देशसेवामें अग्रणी, किसान हितैषी, महान स्वतंत्रता सेनानी, देशी रियासतों का वर्गीकरण करने वाले अद्वितीय व्यक्ति थे। उनके गुाोंको आज के स्वरूप में अंगीकार करने की जरूरत है। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अब मतगणना की तैयारियां- नागौर की माडीबाई राजकीय महाविद्यालय में होगी लाडनूं की मतगणना, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने किया मतगणना केन्दों का निरीक्षण, स्ट्रॉन्ग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था देखी

Read More »

किसके सिर बंधेगा ताज? लाडनूं में चतुष्कोणीय मुकाबला: मतदान के 8 दिन शेष, पर स्पष्ट तस्वीर नहीं उभर पाई अभी तक, उपलब्धियों, आलोचना-प्रत्यालोचनाओं और पार्टी, जातियों के सहारे के बीच भीतरघात से भी लड़ना जरूरी

Read More »

कांग्रेस व भाजपा ने नामांकन सभाएं की और जुलूस निकाले, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया सम्बोधन, लाडनूं में कुल तीन नामांकन प्रस्तुत, भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों और एक निर्दलीय ने भरा नामांकन

Read More »

95 प्रतिशत को बेवकूफ बनाकर, सिर्फ 5 प्रतिशत चालाक हैं सता पर काबिज- मेघवाल, ईमानदार व स्वच्छ राजनीति के वादे के साथ मैदान में उतरे बसपा के नियाज मोहम्मद टिकट के बाद लाडनूं पहुंचने पर समारोह पूर्वक स्वागत, 51 किग्रा की माला पहनाई

Read More »

विधानसभा चुनाव स्पेशल- क्या मोड़ आएगा इस बार लाडनूं की राजनीति में? आइए जानें कैसा रूख रहेगा हवा का? कांग्रेस, माकपा व बसपा ने बिछाई बिसात, भाजपा ने पत्ते नहीं खोले, प्रत्याशी की घोषणा में किसे लाभ व किसे हानि होगी?

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy