मिंडासरी के विद्यालय में भामाशाह के सहयोग से बनेगा प्रधानाचार्य कक्ष व बरामदा फर्नीचर सहित,
भामाशाह उद्योगपति गणपत राम ठोलिया द्वारा किया गया शिलान्यास
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम मिंडासरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा 7 लाख की लागत से निर्मित होने जा रहे ‘प्रधानाचार्य कक्ष मय बरामदा एवं फर्नीचर सहित’ का शिलान्यास भामाशाह उद्योगपति गणपत राम ठोलिया द्वारा किया गया। इस निर्माण एवं योगदान के लिए भामाशाह गणपत राम ठोलिया को विद्यालय के अध्यापक श्याम लाल जाखड़ द्वारा प्रेरित किया गया था। इस शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विशाल गुप्ता ने भामाशाह गणपत राम ठोलिया के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ एवं गांव के प्रतिष्ठित ग्रामीण उपस्थित रहे। विशेष दावत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक बेगराज जांगिड़ ने किया।







