डीडवाना के पास हाईवे पर बाइक और बस की टक्कर में बस में आग लगी, बाईक सवार की मौत, हाईवे पर जाम लगा
डीडवाना के पास हाईवे पर बाइक और बस की टक्कर में बस में आग लगी, बाईक सवार की मौत, हाईवे पर जाम लगा
जगदीश यायावर। डीडवाना (kalamkala.in)। यहां मेगा हाइवे के लाडनूं रोड पर आजवा गांव के पास शनिवार शाम बाद डीडवाना से लाडनूं -रतनगढ की तरफ जा रही एक यात्री बस और बाईक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और सवारी बस में आग लग गई। बस में लगी भीषण आग की ऊंची लपटों के कारण हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। मौके पर एकत्र लोगों ने आग लगने के बाद जलती बस से सवारियों को बाहर निकाला। शिमला निवासी रामकरण रेवाड़ और उसके साथियों ने भी बस यात्रियों को सहयोग किया। सूचना मिलने पर मौके पर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी पहुंच गए और घटना व बचाव कार्य की पूरी जानकारी प्राप्त की। मृतक बाईक सवार आजवा निवासी बालसिंह बताया गया है। बताया जा रहा है कि बाईक की टक्कर के बाद बाईक बस के नीचे आ गई और घर्षण से टायरों ने आग पकड़ ली। आग लगने की जानकारी मिलते ही ड्राइवर व कंडक्टर बस से कूद गए और यात्रियों ने भी खिड़कियों-दरवाजे से कूद-कूद कर अपनी जान बचाई। बस में एक से डेढ़ दर्जन यात्री ही बताए गए हैं। सबकी आग बुझाने के लिए तीन दमकल वाहनों और दमकल-कर्मियों ने प्रयास किए। बस के साथ उसके नीचे आई बाईक भी पूरी तरह जल कर राख हो गई। आग पर काबू पाने के बाद जली हुई बस को क्रेन की मदद से वहां से हटाया जाकर यातायात सुचारू किया गया। मृतक बाईक सवार के शव को डीडवाना के अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया है। kalamkala.in