‘शहर चलो अभियान’ के तहत आयोज्य शिविर अब 15 के बजाय 17 सितंबर से होंगे प्रारंभ
लाडनूं (kalamkala.in)। राज्य सरकार प्रस्तावित ‘शहर चलो अभियान’ के तहत नगरपालिका लाडनूं द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों के लिए अलग-अलग स्थानों पर आयोज्य शिविरों को 15 सितम्बर से शुरू किया जाना था, लेकिन उन्हें स्थगित कर दिया गया है। अब ये शिविर 17 सितम्बर से शुरू किए जाएंगे। अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने एक आवश्यक सूचना जारी करते हुए बताया है कि राज्य सरकार द्वारा ‘शहरी सेवा योजना शिविर अभियान 2025’ का आयोजन 15 सितम्बर से किया जाना तय था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा ये शिविर 17 सितम्बर से आयोजित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। इसलिए पूर्व में जारी कार्यक्रम को अब संशोधित किया जाएगा। जिसकी सूचना नगर पालिका द्वारा समय पर उपलब्ध करवा दी जायेगी।






