हर ग्राम पंचायत में जलापूर्ति दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश,
तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों ने लिया गांवों की जलापूर्ति का जायजा
डीडवाना (kalamkala.in)। मुख्य सचिव द्वारा गत 6 मई को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना में जिला कलक्टर द्वारा जिले की प्रत्येक तहसील के 2-3 ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति के समय पेजयल उपलब्धता के संबंध में 10 मई को औचक तहसीलदार व नायब तहसीलदार के मार्फत करवाया। निरीक्षण के दौरान मौके पर जलापूर्ति एवं उपस्थित ग्रामीणजनों से वार्ता के दौरान कतिपय ग्राम पंचायतों में 10-15 दिवस के अंतराल में एवं कतिपय ग्राम पंचायतों में 7-10 दिवस के अंतराल में पानी की आपूर्ति होना, कई ग्राम पंचायतों में उंचाई पर स्थित घरों में पानी का दबाव कम होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं होना तथा इसके अन्य ग्राम पंचायतों में जलापूर्ति नियमित रूप एवं 48 से 96 घण्टे के अंतराल में होना अवगत करवाया गया। साथ ही जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान के जलापूर्ति हेतु पानी के टेंकर के परिवहन हेतु जलदाय विभाग के द्वारा कार्यादेश जारी किए जा चुके है, जिससे जिन ग्राम पंचायतों में पानी की आवश्यकता है, उनमें में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। कतिपय ग्राम पंचायतों जिनमें जलापूर्ति में कमियों पाई गई, उनको दूरस्त कराने एवं नियमित जलापूर्ति के संबंध में जिला कलक्टर द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया जाकर जलापूर्ति की समूचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावें।