सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर कलक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश,
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, जिले का सड़क सुरक्षा मेप तैयार होगा
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनकी रोकथाम के संबंध में सड़क सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा उपायों पर चर्चा करते हुए सभी सम्बंधित विभागों पीडब्यूडी, एनएच, आरएसआरडीसी, रिडकोर, परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग आदि के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
सड़क सुरक्षा उपायों के सम्बंध में दिए आवश्यक निर्देश
जिला कलक्टर द्वारा ऑवर लोडिंग यात्री वाहनों की जांच व बालवाहिनी वाहनों की सुरक्षा तथा शहर के मुख्य एन्ट्री पोइन्ट पर अतिक्रमण हटाने, सभी टोल बूथ पर दोनों तरफ पौधे लगाने, मौलासर बस स्टेण्ड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति को समाप्त करने, मुख्य हाइवे पर जंगल कटिंग करवाने, जिले का सड़क सुरक्षा मैप तैयार करने आदि उपायों के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित विभागों को जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता पूर्वक करने के निर्देश दिए गए।