पूर्ण गुणवत्ता से तय समय में पूरा करें प्रोजेक्ट, किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी- पीयूष सामरिया,
रुडिप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने किया लाडनूं, डीडवाना, कुचामन शहरों का दौरा, इन परियोजना शहरों में वाटर सप्लाई और सीवरेज कार्यो का किया निरीक्षण
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडिप) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीयूष सामरिया ने परियोजना शहरों लाडनूं, डीडवाना, कुचामन का एक दिवसीय दौरा करके यहां संचालित पेयजल एवं सीवरेज कार्यो का निरीक्षण किया। अपने दौरे में सामरिया ने विभाग के अधिकारियों से पेयजल एवं सीवरेज कार्यो की प्रगति रिपोर्ट ली, साथ ही कार्यो को तय समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। सामरिया ने अधिकारियों से कहा कि पेयजल एवं सीवरेज के कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें, कहीं पर किसी तरह की कमियां हैं, तो अभी ही सही करा लेवें, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो। उन्होंने पेयजल और सीवरेज के घरेलू कनेक्शन को कार्य के साथ-साथ जोड़ने को कहा, ताकि आमजन को परियोजना कार्यों का शीध्र लाभ मिल सके। गौरतलब है कि आरयूआईडीपी द्वारा कुचामन शहर में इंटीग्रेटेड वाॅटर सप्लाई और सीवरेज तथा डीडवाना एवं लाडनूं में सीवरेज के कार्य किये जा रहे है, जिसमें घरेलू कनेक्शन कार्य भी शामिल है। इस दौरे के दौरान आरयूआईडीपी के अतिरिक्त परियोजना निदेशक देवेन्द्र कुमार मीना, अधीक्षण अभियंता कुचामन अशोक कुमार जैन, अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू, राजकुमार मीना, सीएमएससी के टीम लीडर प्रदीप कुमार झा व संवेदक फर्म एलएंडटी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।