लाडनूं के कांग्रेस नेता कर्नाटक के चुनाव प्रचार में जुटे
लाडनूं। कर्नाटक में विधानसभा चुनावों को लेकर राजस्थान से भी कांग्रेसी नेता वहां पहुचे हैं और कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए वे वहां अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। लाडनूं के कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य रामूराम साख इस समय अनंद गुलबर्गा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बीआर पाटिल के चुनाव प्रचार में सम्मिलित हैं। कर्नाटक स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन व हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र पर्यवेक्षक एवं एआईसीसी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश के साथ वे अपनी पूरी टीम सहित कांग्रेस के समर्थन में पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। मोहन प्रकाश के साथ उन्होंने रोड शो में हिस्सा लिया और अनेक जनसभाओं में भी लोगों से सम्पर्क साधा। कांग्रेस नेता साख ने बताया कि कर्नाटक में भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाएगी। यहां की जनता भाजपा को 40 प्रतिशत कमीशन वाली भ्रष्टाचारी सरकार मानती है और उसे उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पबद्ध है।