भामाशाह बन स्वयं स्कूल स्टाफ ने दिया स्मार्ट टीवी, किया गया सम्मान
लाडनूं। तहसील के मीठडी ग्राम स्थित राजकीय सी. सै. स्कूल में स्टाफ के लोगों में अपने विद्यालय को उन्नत बनाने के लिए उनका अपनी ओर से सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। इसी क्रम में विद्यालय को स्मार्ट टीवी भेंट करने वाले स्टाफ को कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया गया। इस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को ई-कक्षा के मार्फत अध्ययन करवाने के नवाचार के लिए 37000 रुपए की लागत का स्मार्ट टीवी भेंट करने पर विद्यालय स्टाफ के व्याख्याता चंद्राराम मेहरा, मोहन जाखड़, राजूलाल स्वामी व रामनिवास मेहरा को प्रधानाचार्य सतीश नारवाल, प्रधानाचार्य हनुमान बुरड़क और समस्त विद्यालय परिवार ने साफा व माल्यार्पण द्वारा उनकि सम्मान किया एवं उनके द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य भींवाराम थालौड़, रामनिवास चौधरी, मोहन जाखड़, परमेश्वर लाल महला, विजय कुमार सैनी, राजूलाल स्वामी, ओम प्रकाश मीणा, रामनिवास, रवि शर्मा, नाथू सिंह, बिजेंद्र कुमार महला, सरदार सिंह, मंजू वर्मा, अभिषेक शर्मा, सैय्यद मोहम्मद कादिर, प्रकाश भधाला, रंजीतसिंह, विकेश आदि स्टाफ मौजूद रहे।