लाडनूं में बीएसएनएल की घटिया सर्विस से उपभोक्ता परेशान,
10 दिनों से शहरिया बास का सम्पर्क दुनिया से कटा
लाडनूं (मो. मुश्ताक खान कायमखानी)। बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) का नेटवर्क टावर, जो यहां शहरिया बास में लगा हुआ है। पिछले 9 दिनों से उसकी सर्विस बहुत ही खराब चल रही है। दिन हो या रात न तो बीएसएनएल का फोन लगता है और न इंटरनेट ही काम करता है। इस संबंध में सुजला जिला बनाओ संधर्ष समिति लाडनूं के संयोजक मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने भारत संचार निगम लिमिटेड के जेटीओ हजारीमल रार को शिकायत की, लेकिन उसके दस दिनबीत जाने के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है। अधिकारी का कहना है कि संचार कम्पनी के कर्मचारी जोधपुर से रिमोट के जरिए नेटवर्क ठीक करते हैं। बीएसएनएल कम्पनी की 2-जी, 3-जी और 4-जी सर्विस तीनों ही काम नहीं कर रही है। इस कारण उपभोक्ता गण बार-बार नेटवर्क सेंटिंग के लिए अपने अपने मोबाइल फोन को बंद या रीस्टार्ट करते हैं और कभी नेटवर्क सेंटिंग पर जाकर प्रयास करते हैं, नेटवर्क सर्चिंग करते हैं। लेकिन फिर भी उनके मोबाइल फोन में बीएसएनएल नेटवर्क नहीं आता है। इस क्षेत्र मेंअन्य सभी नेटवर्क व टेलीकम्युनिकेशन कम्पनियों की सेवाएं सही रूप से संचारित हैं। यह बीएसएनएल की ही सेवा में कमी है, जिससे 10 दिनों से शहरिया बास को पूरी दुनिया से अलग थलग करके छोड़ दिया है।