लगातार 10 माह तक बदहाल बना कर छोड़े सड़क मार्ग की सुध लेने से लोगों में हर्ष,
आखिर शहरिया बास कब्रिस्तान के पास के आम रास्ते पर सीसी सड़क का निर्माण शुरू हो ही गया
लाडनूं (मुश्ताक खान कायमखानी)। स्थानीय शहरिया बास के कब्रिस्तान स्थित आम रास्ता (पीडब्ल्यूडी) पर एलएंडटी कम्पनी द्वारा सिवरेज कार्य के लिए करीब 10 माह पूर्व मजबूत सीसी सड़क को तोड़ कर छोड़ा गया था, आखिर अब उसकी सुध ली है। इस मार्ग पर लोगों का बुरा हाल था। पीडब्ल्यूडी की इस मजबूत सीसी रोड के बिगाड़े गए हालात को लेकर
संबंधित कम्पनी और पीडब्ल्यूडी विभाग को बार-बार अवगत कराए जाने के बावजूद भी समस्या का समाधान लगातार 10 माह तक नहीं किया जाना और नागरिकों को बेहाल छोड़ दिए जाने पर लोगों में गहरा रोष था। फिर वार्ड नं 2 से सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी व वार्ड नं 3 के पार्षद मो. मुनसब खां इस मामले को आखिर विधायक मुकेश भाकर के संज्ञान में लाए। इस शिकायत के बाद विधायक मुकेश भाकर ने हस्तक्षेप करते हुए संबंधित कंपनी और पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर शहरिया बास के लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए इस मुख्य रास्ते पर सीसी सड़क बनाने के निर्देश दिए। जिसके बाद अब कहीं जाकर कब्रिस्तान स्थित इस शहरिया बास के सार्वजनिक रास्ते पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस सीसी सड़क का निर्माण कार्य संजय चौधरी एण्ड फर्म सीकर को दिया गया है। इससे सभी लोगों को काफी राहत मिलेगी। यह आम रास्ता यहां से सीधे वाटर्स वर्क्स चौराहे से होकर जावाबास, शहरिया बास, विश्वनाथपुरा रोड़, चरला, सारंगशहर, लालगढ़, गनोड़ा आदि ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है।