संविदाकर्मियों ने सौंपा एलडीसी भर्ती में शेष रहे पदों पर वरीयता सूची निकालने के लिए ज्ञापन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। संविदा कर्मियों ने एलडीसी भर्ती में शेष रहे पदों पर वरीयता सूची निकालने के लिए सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नागौर को ज्ञापन सौंपा। संविदा कर्मियों का कहना है कि एलडीसी भर्ती 2013 में 4000 पदों पर वर्गवार जिला पर आवरित पदों पर पूर्ण की जा रही है, जिनकी प्रथम वरियता सूचि भी जारी की जा चुकी है। लेकिन, प्रथम वरियता सूचि के अनुसार अभ्यर्थियों के सत्यापन अनुसार जिला परिषद नागौर को आवेदित पदों में पद शेष रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में संविदा कार्मिकों को बोनस अंक देय होने के कारण एक ही अभ्यर्थी द्वारा कई जिलों में आवेदन करने के कारण वरीयता सूचियों में कई जगह से नाम आ रहे हैं। नाम आने वाले अभ्यर्थियों द्वारा सम्बन्धित जिले में सत्यापन भी करवा लिये गये हैं। संविदा कर्मियों की मांग है कि शेष रहे पदों पर सूचि जारी कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करावें।