लावणी और खलिहान बटोरने में जुटे किसान, बरसात की आशंकाओं के चलते बढी किसानों की चिंताएं
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूण्डवा कस्बे में आसमान में छाए बादलों को देखकर किसान परेशान नजर आने लगे हैं। मौसम के बदलने.और बारिश की आशंका से खरीफ की फसल को किसान तेजी से निकालने में लगे हैं, ताकि बारिश के कारण उनकी फसल खराब न हो जाए। बाजरे की फसल की कटाई व निकालने का कार्य शुरू हो गया है। क्षेत्र में इन दिनों बाजरे की फसल पक कर तैयार है। जिससे किसान परिवार सहित खेतों में पड़ी बाजरे सिटियों को खलिहान में लेकर बाजरा निकालने की कवायद में जुटे हुए हैं। इस कारण इन दिनों खेत-खलिहान में दिनभर चहल-पहल बनी हुई है। बरसात से फसल को बचाने के लिए किसान परिवार मजदूरों को भी अपनी फसल की कटाई करने और बटोरने के कार्य में लगा कर शीघ्र निपटा रहे हैं। फसल कटाई कार्य के बाद थ्रेसर से बाजरा निकलाई कार्य भी किया जा रहा है। किसान गर्मी व धूप की परवाह न करते हुए लावणी के कार्य में लगे हुए हैं। यहां हाजी गुलाब खान के खेत में तो बाजरे की सिटियों से थ्रेसर द्वारा बाजरा निकालने में भी लगे हैं। इसी तरह अन्य कई खेतों में लोग जुटे हुए हैं।