Download App from

Follow us on

लाडनूं में भेदभावपूर्वक जारी निविदा को निरस्त करने की पार्षदों ने उठाई मांग, 57.67 लाख की निविदा में 3 वार्डों में बांटे गए सीसी रोड निर्माण कार्य, अकेले वार्ड सं. 2 को दिया 38 लाख का काम, शहर के अधिकांश वार्डों में आज तक कोई कार्य नहीं हो पाया

लाडनूं में भेदभावपूर्वक जारी निविदा को निरस्त करने की पार्षदों ने उठाई मांग,

57.67 लाख की निविदा में 3 वार्डों में बांटे गए सीसी रोड निर्माण कार्य, अकेले वार्ड सं. 2 को दिया 38 लाख का काम, शहर के अधिकांश वार्डों में आज तक कोई कार्य नहीं हो पाया
लाडनूं। कतिपय पार्षदों ने नगरपालिका द्वारा गत 23 सितम्बर को जारी की गई निविदा को निरस्त करने की मांग की है। पार्षदों ने इस सम्बंध में उपखंड अधिकारी एवं अधिषाशी अधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि तत्कालीन ईओ ने अपने स्थानान्तरण के बावजूद यह निविदा सूचना जारी की और टेंडर आमंत्रित किए। उन्होंने इसे भेदभाव पूर्ण और भ्रष्टाचार का खुला खेल भी बताया है। ज्ञापन में बताया गया है कि इस जारी की गई निविदा क्रमांक-नपाला/विकास शाखा 2022/सामान्य/ 11013 दिनांक 23.09.2022 जारी निविदा सं. ई-निविदा सूचना सं. 03/2022-23 को निरस्त किया जाना आवश्यक है, क्योंकि दिनांक 23.09.2022 को अधिशाषी अधिकारी द्वारा स्थानन्तरण होने के बावजूद भी यह निविदा निकाली गई, जो सरासर गलत है तथा इसमें वर्णित कार्यों की वितीय स्वीकृति और प्रशासनिक स्वीकृति कभी इस बोर्ड की मिटींग में नहीं ली गई। नगर पालिका मंडल की बैठक भी यहां दिनांक 28.02.2022 के बाद आज तक नही हुई है। बोर्ड की मिटींग में लेने के बजाय सीधे ही मनमर्जी से निविदा यह जारी की गई है, जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है

भेदभाव पूर्वक बांटे गए कार्य

इन पार्षदों का कहना है कि इस 57.67 लाख की लागत की निविदा में सिर्फ तीन ही वार्डों केे काम शामिल किए गए हैं। इनमें वार्ड सं. 2 के लिए 37.91 लाख की तीन सीसी रोड के निर्माण कार्य, वाड्र सं. 4 में 9.21 लाख के सीसी रोड कार्य और वार्ड सं. 5 में 10.55 लाख के सीसी रोड निर्माण के कार्य शामिल किए गए हैं। पार्षदों का आरोप है कि इन तीनों वार्ड में पहले भी करोड़ो रूपयों का काम हो रखा है तथा अन्य कई वार्डों में बिल्कुल ही कार्य आज तक नहीं हुए हैं। पार्षदों ने इसे घोर राजनितिक भेदभाव बताया है। इसी कारण इस निविदा को निरस्त कर इसमें मिलीभगत करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही कराने की मांग इस ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन की प्रतियां जिला कलेक्टर, संयुक्त सचिव स्वायत शासन विभाग आदि को भी भेजी गई है। ज्ञापन देने वाले पार्षदों में मुरलीधर सोनी, ओमसिंह मोहिल, राजेश कुमार भोजक, निर्मला जागिड़, बच्छराज नागपुरिया व सुमन देवी शामिल रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy