लाडनूं में पेयजल सप्लाई सुधारने और सीसी टीवी कैमरे ठीक करवाने की मांग उठी,
ईदुलजुहा पर कानून-व्यवस्था को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित
लाडनूं। यहां पंचायत समिति स्थित कांफ्रेंस हॉल में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईदुलजुहा की नमाज और व्यवस्थाओं के बारे में प्रशासन ने जानकारी ली और तदनुरूप विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए। बैठक में पानी व बिजली की समस्या भी उठाई गई। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता निखिल खंडेलवाल व विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने सप्लाई व्यवस्था की जानकारी देते हुए सुधार का भरोसा दिलाया। नरपतसिंह गौड़ ने कानून और व्यवस्था सम्बंधी सवाल उठाते हुए चोरों, नकबजनों की धरपकड़ तेज करने की जरुरत बताई। जगदीश यायावर ने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के नाकारा होने की बात उठाई, जिस पर एसडीएम गढवाल और पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका, थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता रामेश्वर जाट को उन्हें दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों को शहर की निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक बताया। बैठक में सुमित्रा आर्य, लाल मो. छींपा, शहर काजी सैयद मो. मदनी अशरफी, बलजी बिसायती, याकूब शौरगर, शिम्भुसिंह जैतमाल, जेपी टाक, शब्बीर शेख, कैलाश घोड़ेला, नौशाद सिसोदिया, अयूब खां मोयल, नरपतसिंह गौड़ आदि के अलावा विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।