‘मेरा वृक्ष, मेरा परिवार’ अभियान के तहत मीठड़ी में बरगद और नीम के दर्जन भर वृक्ष रोपे
मीठड़ी मारवाड़ (चंद्राराम मेहरा)। उप तहसील मीठड़ी मारवाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी मारवाड़ ‘मेरा वृक्ष, मेरा परिवार’ के तहत बरगद और नीम के दर्जन भर पेड़ लगाए गए। इस अभियान में प्रधानाचार्य सतीश नारवाल ने कहा कि बरगद और नीम के पेड़ बड़े होने पर छाया और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलती है। वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश ने कहा कि इस वर्ष बड़ी संख्या में बड़े पेड़ और छोटे पौधे लगाए जायेंगे एवं पानी देने और उनकी रक्षा की जिम्मेदारी बच्चों एवं शिक्षकों की रहेगी। इस अवसर पर उप प्राचार्य भींवाराम थालोड़, चंद्राराम मेहरा, रामनिवास, राजूलाल स्वामी, मोहन जाखड़, परमेश्वर महला, ममता महला, पूजा चौधरी, विनीता रूहिल, नाथूसिंह, सरदार सिंह, मंजू वर्मा, विकेश कंवर, जगजीवन पंवार, प्रकाश, नाथूराम सैन और विद्यार्थी उपस्थित रहे।