जल भराव रोकने के लिए तुरंत किये जाए प्रभावी इंतज़ाम, जल निकासी सुनिश्चित हो- जिला कलेक्टर डॉ. खड़गावत, कलेक्टर ने दिए समय पर आपदा प्रबंधन कार्य करने के निर्देश, बारिश के मौसम के मध्यनजर सभी अधिकारी बिना कोताही काम करें

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जल भराव रोकने के लिए तुरंत किये जाए प्रभावी इंतज़ाम, जल निकासी सुनिश्चित हो- जिला कलेक्टर डॉ. खड़गावत,

कलेक्टर ने दिए समय पर आपदा प्रबंधन कार्य करने के निर्देश, बारिश के मौसम के मध्यनजर सभी अधिकारी बिना कोताही काम करेंगी 

डीडवाना (kalamkala.in)। मानसून वर्षा 2025 के दौरान जिले में लगातार हो रही बारिश की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क मोड में कार्यरत है। रविवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर में बाढ़ की तैयारियों, आपदा प्रबंधन, बचाव कार्यों और वर्तमान वर्षा की स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को और संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बारिश के मौसम के मध्यनजर जल भराव एवं आपदा प्रबंधन के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल संसाधनों पर चेतावनी जारी करने, बच्चों को जलभराव क्षेत्रों से दूर रहने की अपील करने तथा बांध, तालाब, जलाशयों व पोखरों पर आमजन के लिए चेतावनी पट्टिकाएं लगाने के निर्देश दिये हैं।

जल भराव को लेकर सख्त निर्देश, जल निकासी में कोताही बर्दाश्त नहीं

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से प्रभावित स्थानों से जल निकासी के ठोस इंतज़ाम त्वरित रूप से किये जाए व जल निकासी हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करने तथा आपदा से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता तुरंत मुहैया करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

चिकित्सा विभाग भी रहे पूर्ण मुस्तैद

साथ ही उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जलजनित व मच्छरजनित रोगों की रोकथाम हेतु सभी चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक औषधियाँ, एंटी रैबीज़ वैक्सीन, एंटी स्नेक वेनम, ओआरएस, ड्रिप्स, टायफाइड व डेंगू की दवाइयाँ तथा कीटनाशक (टेमिफोस, एमएलओ, पायरेथ्रम) उपलब्ध रखने तथा सभी चिकित्सा अधिकारियों व पेरामेडिकल स्टाफ को मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रभावित क्षेत्रों का दौरा व सतत निगरानी

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करें और अतिवृष्टि की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन कर राहत कार्यों को गति दें। उन्होंने स्वयं भी स्थिति की निगरानी करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में व्यक्तिगत रूप से पहुंचने की बात कही।

जिला कलेक्टर डॉ. खड़गावत ने की आमजन से अपील

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि भारी बारिश, आकाशीय बिजली व जलभराव की स्थिति में अत्यधिक सावधानी बरतें। जलाशयों, नदियों व अन्य जल स्रोतों से दूर रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस दौरान वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत