आखिर लाडनूं बस स्टेंड पर जल-भराव की हालात में सुधार संभव हुआ, पार्षद सुमित्रा आर्य ने जताया पालिका प्रशासन का आभार,
नगर पालिका ने खुदवाया बोरवैल, सारा पानी समाएगा जमीन में
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। बस स्टेंड पर जल-भराव के बदतर हालात के समाधान के लिए नगर पालिका ने वहां बोरवैल खुदवा दिया है। बुधवार को पार्षद सुमित्रा आर्य ने बस स्टेंड की बिगड़ी हुई स्थिति का जायजा लिया और तत्काल इससे पालिकाध्यक्ष रावत खां सहित सम्बंधित जिम्मेदारों को अवगत कराया। इसके बाद पम्पसेट से वहां से गंदा पानी खाली करवाया गया और फिर ठेकेदार से मशीन मंगवा कर बोरवैल की खुदाई शुरू करवाई। गुरुवार सुबह तक यह बोरवैल पूरी तरह खुद चुका था। यहां 500 फुट गहरी खुदाई किए जाने पर भूगर्भस्थ जल निकलने लगा। यह बोरवैल 8 इंच का रखा गया है और बोरवैल में कुल 33 पाइप्स फिट किए गए हैं। इसमें 22 फुट हैमर लगाया गया है। यह 500 फुट गहरा है। गुरुवार को भी पार्षद सुमित्रा आर्य ने स्वयं उपस्थित रह कर अपनी देखरेख में इस बोरवैल का काम करवाया। बस स्टेंड पर पड़े कीचड़ के लिए पहले वहां मिट्टी डाली गई, फिर काम शुरू किया जा सका। खुदाई पूरी होने पर पार्षद सुमित्रा आर्य ने पालिकाध्यक्ष रावत खां और ईओ जितेन्द्र कुमार मीणा के प्रति आभार जताया है और शहर की सबसे ज्वलंत समस्या के समाधान की तरफ उनके कार्य की सराहना की है।
बोरवैल से नहीं रहेगी जल-भराव की समस्या
यह बोरवैल काम करना शुरू करने के बाद बस स्टेंड पर पानी का ठहरना बंद हो जाएगा तथा बरसात का सारा पानी जमीन में समा जाएगा। गौरतलब है कि बस स्टेंड पर लाडनूं शहर का अधिकांश पानी एकत्र हो कर पूरा बस स्टेंड तालाब की शक्ल में तब्दील हो जाता है। यह स्थिति गंदे पानी के लिए नगर पालिका की खंदेड़ा की गहरे खड्डे की जमीन में बरसों से जा रहे पानी को रोके जाने और खंदेड़ा में मिट्टी भराई करके खड्डे को खत्म करने से पैदा हुई। इसके लिए प्रशासन को बार-बार अवगत कराया जाता रहा, लेकिन समाधान के लिए प्रयास नहीं किए जाने से स्थिति बदतर बनती गई। आखिर नगर पालिका ने यहां बस स्टेंड पर एक बोरवैल बनवा कर समस्या के समाधान की तरफ कदम बढ़ाया है।