काली जी का चौक में आंक-दड़ा की खाईवाली करते तेली रोड का जुआरी पकड़ा गया
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां काली जी का चौक से पुलिस ने पर्ची पर आंक-दड़ा लिख कर लोगों को जुआ खिलाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक अंक लिखी पर्ची, पेन व जुआ राशि 210 रुपए नगद बरामद किए। आरोपी मो. अफरोज (32) पुत्र मोहम्मद रफीक तेली निवासी गली नं. 11 तेली रोड लाडनूं के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुलजिम मो. अफरोज ने मौके पर अपना जामिन शमसुल हक पुत्र फिरोज तेली निवासी पोस्ट आफिस के पीछे लाडनूं को पेश किया। मुलजिम को जमानत व मुचलके पर रिहा किया गया। मुलजिम 10 जून को सुबह 8.15 बजे लाडनूं के कालीजी चौक की मुख्य सड़क पर खड़े होकर पर्ची पर अंक लिखते-लिखवाते नजर आया। पुलिस पार्टी को देख कर वह भागने लगा, जिसे पीछा करके पकड़ा गया। इस पुलिस टीम में एचसी गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कमलंकेश कुमार व सुरेन्द्रसिंह शामिल थे। मामले की तफतीश कांस्टेबल रोशनलाल कर रहे हैं।