लाडनूं के स्वर्णकारों और व्यापारियों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन, मनोज सोनी के साथ हुई लूट के खुलासे की उठाई मांग

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक ज्वैलरी व्यवसायी के साथ हुई लाखों के आभूषणों और नकद राशि की लूट और मारपीट को लेकर शहर के समस्त स्वर्णकारों एवं व्यापारियों में गहरा रोष है। इसे लेकर स्वर्णकार समाज की एक बैठक यहां मैढ़ स्वर्णकार भवन में रखी गई और फिर व्यापार संघों से सम्पर्क करके आगे की रणनीति तय की गई। इसी के तहत सोमवार को लाडनूं स्वर्णकार समाज, ज्वैलर्स ऐसोशियन, व्यापार मण्डल और लाडनूं चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर मनोज सोनी लाडनूं के साथ 10 अक्टूबर को हुए जानलेवा हमले और लूट की घटना को लेकर विरोध करते हुए इस मामले में लूट का पूरा सामान व नकदी की बरामदगी करने तथा लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी और कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। यह ज्ञापन दिए जाने के दौरान लाडनूं स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मुरलीधर कड़ेल, लालचंद डाँवर, गोपाललाल डाँवर, राधेश्याम रोडा, किशनलाल तुनगर, मनीष तुणगर, महालचंद डाँवर, रामनारायण भवण, हंसराज अग्रोया, मनोज अग्रोया, सुरेश कट्टा, बजरंग जांगीड़ आदि के साथ विभिन्न लाडनूं के नागरिक, लाडनूं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गोविंद सिंह छपारा, लाडनूं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील कुमार पीपलवा और लाडनूं के व्यापारी गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। साथ ही सुजानगढ से स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष अरविंद कड़ेल एवं अन्य तथा श्री मैढ स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स ऐसोशियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज कड़ेल व राजलदेसर से बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग उपस्थित रहे।






