विशाल खड्डों-उड़ती रेत और पानी के भराव के बदले वसूला जा रहा है भारी टोल, यह हाईवे रोड एक साल से उड़ा रही है लोगों का मखौल, कई-कई किलोमीटर तक हो चुकी सड़क गायब- मिटा हाईवे का नामोनिशान, पर रिडकोर और प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान, ‘टीम मंगलपुरा’ ने बीड़ा उठाया, जेसीबी से जलनिकास कर आवागमन का रास्ता बनाया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

विशाल खड्डों-उड़ती रेत और पानी के भराव के बदले वसूला जा रहा है भारी टोल, यह हाईवे रोड एक साल से उड़ा रही है लोगों का मखौल,

कई-कई किलोमीटर तक हो चुकी सड़क गायब- मिटा हाईवे का नामोनिशान, पर रिडकोर और प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान,

‘टीम मंगलपुरा’ ने बीड़ा उठाया, जेसीबी से जलनिकास कर आवागमन का रास्ता बनाया

लाडनूं (kalamkala.in)। किशनगढ़-हनुमानगढ मेगा हाइवे एक टोल रोड है। इससे गुजरने वाले वाहनों से टोल वसूली की जाती है। रिडकोर ने इस मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर टोल-प्लाजा बना रखे हैं और बरसों से टोल चुकाया भी जा रहा है। लेकिन, रिडकोर के अधिकारियों को सड़क की हालत सुधारने से कोई मतलब नहीं है। सड़क मार्ग पर जगह-जगह पानी का भराव होता है, वाहनों की आवाजाही बंद तक हो जाती है या सड़क छोड़ कर दूसरे मार्ग से डायवर्ट होना पड़ता है। सड़क विभिन्न जगहों से टूट कर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए और करीब आधा से एक किमी तक सड़क का अस्तित्व ही गायब हो चुका, परन्तु रिडकोर सो रही है। पिछले एक साल से तो हाईवे सड़क की हालत ही खराब है, वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, उन्हें भारी नुक्सान हो रहा है। आम आदमी में इस स्थिति को लेकर गहरा गुस्सा है। पूरे हाईवे की सड़क को बदहाल बना कर छोड़ दिया गया है और लोगों के लिए मुसीबतें पैदा कर दी, लेकिन टोल लेना बंद नहीं कर रहे हैं। लाडनूं क्षेत्र के बाकलिया, मंगलपुरा आदि विभिन्न गांवों में इस बदहाल हालत को देखा जा सकता है।

लोगों में बढ़ रहा आक्रोश बदलेगा बड़े आंदोलन में

इसी हाईवे पर स्थित ग्राम मंगलपुरा वासी तो करीब एक साल से हाईवे की दुर्दशा का खामियाजा भुगत रहे हैं। यहां स्थित सभी मकानों और दुकानों को कभी उड़ती भारी गर्द-मिट्टी से परेशान होना पड़ता है तो कभी वहां पानी का भारी भराव होने से आवागमन तक बंद हो जाता है। मंगलपुरा में घुसते ही राजकीय विद्यालय से लेकर बस स्टैंड पीठ का बालाजी होते हुए मंगलपुरा की बस्ती पूरी होने तक करीब डेढ़-दो किमी तक हालत अत्यधिक बदतर बनी हुई है। रिडकोर द्वारा इसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। यह स्थिति यहां हाईवे की इस सड़क पर करीब एक-डेढ़ किलोमीटर तक बनी हुई है। एक साल करीब से हाईवे अधिकारियों की आंखें नहीं खुलना किसी बड़े विरोध व जन आंदोलन को जन्म दे सकता है।

लोगों ने खुद उठाया बीड़ा और की सड़क से पानी की निकासी

मंगलपुरा में बिगड़ी हुई हाईवे की हालत पर जब प्रशासन और अन्य जिम्मेदारों में से किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों की ‘टीम मंगलपुरा’ ने इसका बीड़ा उठाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम मंगलपुरा के साथियों ने मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए जलभराव को खाली करने का प्रयास किया। इस टीम ने पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीनों की सहायता ली और निकासी प्रबंध कर सड़क को आवागमन योग्य बनाया। लोगों ने उनकी सराहना करते हुए बताया कि भारी बारिश से इस डीडवाना रोड हाईवे पर पानी भराव की समस्या बनी हुई थी। इस लाडनूं से डीडवाना रोड हाईवे पर स्थित गवर्नमेंट स्कूल के सामने भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी का अत्यधिक भराव हो गया था। इससे आने-जाने वाले राहगीरों, विद्यार्थियों एवं वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पर बने गहरे खड्डे दुर्घटना की आशंका बढ़ा रहे थे। कोई समस्या समाधान का रास्ता नहीं देख कर ऐसी स्थिति में टीम मंगलपुरा ने सामाजिक पहल की। सभी लोगों ने कहा कि यह सराहनीय है और भविष्य में भी उम्मीद है कि ऐसे जनहित कार्यों में टीम अपना सहयोग करेगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत