कुचेरा में नेशनल हाईवे 58 पर पिकअप और मिनी ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत



रिपोर्टर महबूब खोखर। कुचेरा (kalamkala.in)। नेशनल हाईवे 58 पर मंगलवार सुबह कुचेरा के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पिकअप और मिनी ट्रक में जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को निजी वाहन की सहायता से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।एएसआई रामजी लाल मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान गुलाब पुत्र अंबाराम (उम्र 45 वर्ष), निवासी देवली, जिला इंदौर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। उसके साथ वाहन में सवार ड्राइवर शुभम सोलंकी को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर कुचेरा मोर्चरी में रखवाया है तथा परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर राजमार्ग पर यातायात पुनः सुचारू करवाया। हादसे के दौरान टोलकर्मी महेश वैष्णव, ओमप्रकाश और विक्रम वाल्मीकि ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में विशेष सहयोग दिया।






