महिलाओं के साथ समूह-चर्चा में बताया स्वच्छता का महत्व और सिवरेज सहित सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए किया प्रेरित,
मालियों के मौहल्ले में महिलाओं के साथ रुडीप के अधिकारियों ने की वार्ता
लाडनूं (kalamkala.in)। सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन और अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में यहां मालियों के मौहल्ले में महिलाओं को सीवरेज परियोजना के फायदे बताते हुए स्वच्छता की जानकारी दी गई। कैप रुडीप के असलम खान ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि गंदे पानी का ठहराव होने के कारण डेंगू, मलेरिया, उल्टी-दस्त आदि अनेक बीमारियां प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से परेशान करती हैं। इसलिए, सभी कॉलोनीवासियों को शहर व मौहल्ले की सफाई की दिशा में सीवर परियोजना में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने सिवरेज कनेक्शन के समय कनेक्शन करवाने की अपील करते हुए बताया कि इससे गंदे पानी से फैलने से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सकेगा। उन्होंने सिवरेज के रखरखाव की जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रकार के ठोस पदार्थ या प्लास्टिक आदि सामग्री को इसमें प्रवाहित नहीं करना चाहिए। घरों से निकलने वाला जो भी कचरा हो उसे केवल नगर पालिका द्वारा भेजे गए वाहन में ही डालें, जिससे मौहल्ला साफ-सुथरा बनाए रखने में आप सभी का सहयोग मिलेगा। इसे सबको अपनी ज़िम्मेदारी समझना चाहिए। अपने आसपास सदैव साफ-सफाई बनाए रखें। सीएमएससी के नवल ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इनका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में रामकिशोर ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में सभी सहयोग करें। इस महिला समूह चर्चा में मंजू देवी, दौलत बानू, कमला, सुगना देवी, नूरजहां, नसरीन, फातिमा, नसीम सहित अन्य महिलाओं ने भागीदारी की।