जसवंतगढ में कालबेलिया बस्ती में गैस सिलेंडर के लीकेज होने से लगी आग, मकान की पट्टियां टूटी व 80 हजार का अन्य सामान जला
जसवंतगढ में कालबेलिया बस्ती में गैस सिलेंडर के लीकेज होने से लगी आग,
मकान की पट्टियां टूटी व 80 हजार का अन्य सामान जला
लाडनूं। उपखंड के ग्राम जसवंतगढ़ में प्यारी देवी तापडिया स्कूल के समीप स्थित कालबेलिया बस्ती में एक मकान में रविवार को देर शाम को सिलेंडर के कारण लगी आग से घर की पट्टियां टूट गई और करीब 80 हजार रूपयों का घरेलु सामान, कपड़े, नगद राशि व अन्य सामान आग की भेंट चढ गया। लाडनूं से फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जसवंतगढ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया। बताया जाता है कि कालबेलिया बस्ती मेंएक मकान में गैस सिलेंडर से गैस लीक हो कर सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इस आग की घटना का मौके पर पहुंच कर हेड कांस्टेबल रामलाल ने मय जाप्ते के मुआयना किया। थानाधिकारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि कालबेलिया बस्ती में पूरणनाथ के घर में गैस सिलेंडर से आग लगी। सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाया गया।