लाडनूं में नशे के सप्लायरों पर सबकी सजगता व निगरानी जरूरी,
सीएलजी की बैठक में आपराधिक नियंत्रण के लिए सदस्यों का सहयोग की जरूरत पर सीआई ने दिया बल
लाडनूं। यहां पंचायत समिति सभागार में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाधिकारी कमांडो ने बताया कि लाडनूं क्षेत्र में नशा सप्लाई करने वाले लोगों की गैंग के सक्रिय होने की जानकारी सामने आ रही है, इसे लेकर सभी लोगों को सजग रहने की जरूरत है। अकेले पुलिस के बल पर ही इन पर काबू पाना संभव नहीं है, इसमें सामाजिक सहयोग जरूरी है। सीएलजी सदस्यों को इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की कोई छोटी या बड़ी सूचना मिले तो उसे अविलम्ब पुलिस को अवगत करवाएं। इससे सभी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीएलजी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए और पुलिस को समस्त प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। एक छोटी सी सूचना से किसी भी बड़े अपराध को रोका जा सकता है। कमांडो ने शहर की समस्त गतिविधियों एवं पुलिस की भूमिका के साथ सीएलजी सदस्यों के योगदान की खुलकर चर्चा की। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था, वाहनों के चालान, जुआ-सट्टा की गतिविधियों, मांस की दुकानों, त्यौंहारों की व्यवस्थाओं, अपराधियों की धर-पकड़ आदि सभी बिन्दुओं पर स्वयं विचार रखे और सीएलजी सदस्यों के विचार भी जाने। उन्होंने दूसरी बार अपने लाडनूं में आने और व्यवस्थाएं सुधारे जाने की जिम्मेदारी लेने के कारणों को भी बताया। बैठक में नरेन्द्र भोजक, सुमित्रा आर्य, नरपतसिंह गौड़, सुशील पीपलवा, रामेश्वर जाट, रघुवीरसिंह राठौड़, शहर काजी सैयद मो. मदनी अशरफी, लाल मोहम्मद इस्माइल टाक, बलजी बिसायती, अयूब खां, शम्भुसिंह जैतमाल, छतरसिंह बैद, विजयश्री शर्मा, रचना बालानी, मंजू चैहान, स्वाति, कैलाश घोड़ेला, मुमताज चैपदार, जेपी टाक, सुरेन्द्र सिंह जोधा आदि उपस्थित रहे।