लाडनूं में नगरपालिका ने स्वच्छता ही सेवा के तहत किया पेंटिंग, रंगोली, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन,
विमल विद्या विहार के अलावा उपखंड कार्यालय के समक्ष बनाई रंगोलियां
लाडनूं (kalamkala.in)। नगरपालिका के तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत मंगलवार को विमल विद्या विहार स्कूल लाडनूं में पेन्टिंग, रंगोली व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में विधार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के कनिष्ठ अभिंयता दीपक मीणा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के संबंध में जानकारी दी। अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान, ‘स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर पेंन्टिग बनाई गई तथा इसी थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया।
सफाई के बाद रंगोली बना कर दिया सफाई संदेश
अभियान के तहत मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यलय के सामने विशेष सफाई करवाई गई तथा लोगों की जागरूकता हेतु कचरा हटाकर रंगोली के माध्यम से सफाई संदेश दिया गया। कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता दीपक मीणा, वरिष्ठ सहायक नन्दकिशोर चौधरी, संगीता कंवर, सामुदायिक संगठक कल्पना खींची, एमआईएस अभियंता राम सिंह मेडतिया, सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला, महेन्द्र कुमार, वेदप्रकाश गुर्जर, श्याम बारासा एवं विमल विद्या विहार स्कूल लाडनूं की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना बालानी व समस्त विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।