लाडनूं में नियमित अभिनव योगा क्लासेस का शुभारंभ,
विभिन्न किस्मों के 200 पौधों का निःशुल्क वितरण और पौधारोपण किया
लाडनूं। स्थानीय अणुव्रत समिति के तत्वावधान में यहां पहली पट्टी स्थित कठोतिया हवेली में नियमित अभिनव योगा क्लासेस का शुभारंभ रविवार को किया गया। भवंरलाल सोहनीदेवी बैद परिवार की ओर से योगा क्लासेज का शुभारम्भ अणुव्रत समिति के संरक्षक शांतिलाल बैद, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास पटेल व भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष हनुमानमल जांगीड़ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर में योग-प्रशिक्षक डा. अशोक भास्कर ने शिविरार्थियों को योग के विभिन्न अभ्यास करवाए। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य को सबसे बड़ी सम्पदा माना गया है और स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए योग का नियमित अभ्यास आवश्यक है। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. वीरेन्द्र भाटी मंगल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और बताया कि समिति के संरक्षक शांतिलाल बैद व प्रेम बैद के सुपुत्र स्व. अभिनव बैद की स्मृति में बैद परिवार यह आयोजन करवाया जा रहा है। इसके तहत प्रभात फेरी और पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। भाटी ने भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाने को चिंतनीय बताते हुए नियमित योग क्लासेस को उपयोगी कहा। समिति के मंत्री अब्दुल हमीद मोयल ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुशील पीपलवा, श्रीमती प्रेम बैद, आलोक कोठारी, संजय मोदी, संगीता नाहर, पवन किल्ला आदि उपस्थित थे।
पौधारोपण व पौधा वितरण किया
इस अवसर पर प्रातः प्रभात फेरी के बाद स्व. अभिनव बैद की नौंवीं पुण्यतिथि पर पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अणुव्रत समिति के पर्यावरण विशुद्धि प्रकल्प के अन्तर्गत संरक्षक शांतिलाल बैद के नेतृत्व में हुए इस निःशुल्क पौधा-वितरण कार्यक्रम में अनार, अमरूद, अच्छे नस्ल के पपीता, कटहल, नींबू, गुड़हल,, सीताफल, अशोक, पाथर कुची, कचनार, कनेर, टाली आदि विभिन्न किस्में के करीब 200 पौधे बांटे गये। इसके बाद समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मगौरव पथ पर स्थित मेघवाल समाज मुक्ति धाम में पौधारोपण भी किया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी में भजनों की प्रस्तुतियां भी दी।