लाडनूं की कच्ची बस्तियों में जरूरतमंदों को गर्म कम्बल व मिठाइयां बांटी,
जन अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के तहत किया सेवा कार्य
लाडनूं (kalamkala.in)। सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने यहां कच्ची बस्तियों में जाकर जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों को गर्म वस्त्र व मिठाइयों का वितरण किया। राहुल सैन के नेतृत्व में तहसील उपाध्यक्ष प्रेमसिंह खानपुर, धीराज सैनी आदि ने शीतलहर को ध्यान में रखते हुए लोगों तक यह राहत पहुंचाई। उन्होंने बताया कि जन अधिकार सेना संगठन द्वारा लगातार किए जा रहे सेवा कार्यों के तहत ‘सेवा सप्ताह अभियान’ के तहत प्रदेश भर में विभिन्न सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं। संगठन के प्रदेश प्रभारी हरिसिंह चौहान ने लाडनूं में किए गए इस सेवा कार्य की सराहना की है।