लाडनूं के रोडू बस स्टेंड पर खड़े युवक को पकड़ कर जसवंतगढ़ पुलिस ने जब्त किए 52 पव्वा अवैध देसी शराब
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। जसवंतगढ पुलिस ने रोडू बस स्टेंड पर एक सफेद कट्टे में अवैध ढोला मारू देशी सादा शराब के 52 पव्वे लेकर खड़े एक युवक राहुल परिहार (24) पुत्र बनाराम मेघवाल निवासी सिंघाणा (डीडवाना) को राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मंजू मुलेवा ने मय पुलिस जाप्ता के 2 अप्रैल को शाम को यह कार्रवाई की। सीआई मंजू मुलेवा अपने साथ कांस्टेबल लीलाधर, राजेन्द्र व वाहन चालक गोविन्द राम के साथ गश्त व लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए रवाना होकर जसवन्तगड, कसूम्बी होते हुए करता हुआ लेडी गांव पहुंचे। लहां से कोई सूचना पाटर रोडू बस स्टैण्ड गए, जहां सफेद कट्टे मे अवैध शराब बेचने के लिये एक युवक खड़ा था। उसके हाथ में सफेद कट्टा था। पुलिस को देखकर वह छिपने की कोशिश करने लगा पर पकड़ा गया। पकड़े गए इस राहुल परिहार (24) पुत्र बनाराम मेघवाल (सिंघाणा) के पास सफेद कट्टे की तलाशी की जाने पर उसमें प्लास्टिक के बने 52 पव्वे शराब से भरे हुए मिले। सब पर ढोला मारू देशी सादा शराब के लेबल लगे थे, उन पर नीले ढक्कन लगे थे। ये सब विंटेज डिस्टिलर्स लिमिटेड 117 एम. आई. ए. अलवर निर्मित थे। पुलिस ने सबको जब्त करके मुल्जिम को गिरफ्तार कर लिया।