लाडनूं। स्थानीय जांगीड़ युवा संगठन की कार्यकारिणी घोषित की गई है, जिसमें अध्यक्ष पद पर मुरली मनोहर झींटावा, उपाध्यक्ष राम अवतार जायलवाल, मंत्री राकेश धनेरवा, उपमंत्री विरेन्द्र लदोया, कोषाध्यक्ष राकेश किंजा एवं कार्यकारी प्रमुख पंकज लदोया को नियुक्त किया गया है। इनके अलावा क्षेत्रीय प्रमुख अमित आसलिया, गजानंद धनेरवा, गोपाल खलवानीया, जितेन्द्र किंजा व राधेश्याम तिराणिया को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर हुलासमल किंजा, निर्मल किंजा, कमल किशोर तिराणिया, सुमित, जगदीश, गौतम, दामोदार धनेरवा, राधेश्याम, बृजेश, बजरंग, निर्मल आदि उपस्थित रहे।