लकड़ी के बुरादा से भरे ट्रक में आग लगने से जलकर खाक हुआ,
चालक ने बचाई कूद कर अपनी जान
लाडनूं। गत रात्रि कसूम्बी ग्राम के पास से गुजर रहे हाईवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से पूरा ट्रक जल कर खाक हो गया। इस हादसे जलते ट्रक से कूछ कर ड्राईवर अपनी जान बचाने में सफल रहा। ट्रक चालक मनफूल चैधरी (40) पुत्र मोहनराम निवासी कसुम्बी अपना ट्रक लेकर सरदारशहर से सूरत जा रहा था। ट्रक में लकड़ी का बुरादा भरा हुआ था। आग की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी संपत पारीक ने मय टीम दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन, इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से जल कर खाक हो गया। यहां नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को तड़के करीब तीन बजे कसुंबी रोड पर एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली, जिस पर दमकल-कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। इधर सूचना मिलने पर जसवंतगढ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी प्राप्त की। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जो सबसे पहले इंजन में लगी और फिर फैल गई। ट्रक में लकड़ी का बुरादा भरा होने से आग ने जल्दी ही विकराल रूप ले लिया।