जीवन को संतुलित, संयमित एवं अनुशासित बनाने के साथ पारस्परिक समन्वय में खेल सहायक- डा. चारण,
लाडनूं के गर्ल्स कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं के बीच हुए रोमांचक मुकाबले, रानी लक्ष्मीबाई दल ने जमाया खिताब पर कब्जा
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित खेल सप्ताह के तहत बुधवार को हुई कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच के दौरान प्राचार्य डॉ. गजादान चारण ने कहा कि समूहों के मध्य खेले जाने वाले खेल खिलाड़ियों के जीवन को संतुलित, संयमित एवं अनुशासित बनाने के साथ पारस्परिक समन्वय एवं सामंजस्य का पाठ पढ़ाते हैं। ये खेल खिलाड़ियों को ही नहीं वरन् दर्शकों को भी सामूहिकता की सुभग शिक्षा देने वाले होते हैं। उन्होंने खेल से संबंधित व्यवस्थाओं में स्वैच्छिक रूप से सराहनीय सेवाएं देने वाली छात्राओं चंचल टाक, विजयलक्ष्मी, हेमलता भार्गव, प्रियंका, मनीषा चारण, निशा खींची को बधाई देते हुए कहा कि हम सीमित संसाधनों में भी इन बेटियों के उत्साही सहयोग के कारण अच्छे कार्यों को संपादित कर पा रहे हैं।
विजेता व उपविजेता टीमों की खिलाड़ी छात्राएं
महाविद्यालय में खेलकूद गतिविधियों के प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र कागट ने बताया कि खेल सप्ताह के तृतीय दिवस में बुधवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कुल तीन टीमों के मध्य रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिनमें रानी लक्ष्मीबाई दल ने 29-24 के स्कोर अंतराल से विजेता का खिताब हासिल किया। लक्ष्मीबाई दल में कैप्टन निशा खींची के नेतृत्व में छात्रा खिलाड़ी मुस्कान असलम खान, मुस्कान अजीज खान, मुस्कान इकबाल लखारा, पार्वती प्रजापत, राजिया यूनुस खान, सुमन मेघवाल सम्मिलित रहीं। प्रतियोगिता में उपविजेता के स्थान पर माता करमा बाई दल रहा। इसमें कैप्टन मुस्कान फतेह मोहम्मद के नेतृत्व में छात्रा खिलाड़ी रुखसार मो. चाँद, तसलीम अलाद्दीन, हेमलता भार्गव, मुस्कान महमूद खान, नाजिया अयूब खान एवं मेहर उस्मान खान उपविजेता रही। प्रतिस्पर्द्धा के प्रारंभिक मुकाबले में रानी लक्ष्मीबाई दल के साथ रानी पद्मिनी दल की कैप्टन प्रियंका प्रजापत के नेतृत्व में शारदा सांसी, लक्ष्मी प्रजापत, साहिबा, तराना, मुस्कान रफीक खान, सानिया सरवर खान ने कड़ा संघर्ष किया।
अभी होनी है विभिन्न रोचक खेल प्रतियोगिताएं
इस कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक एवं स्कोरर के रूप में शारीरिक शिक्षक रमेश पोटलिया, महिला शारीरिक शिक्षक कमला गोदारा, संदर्भ केंद्र प्रभारी जगदीश प्रसाद, अतिथि व्याख्याता डॉ. श्रवण राम एवं डॉ. विजयसिंह ने अपनी सेवाएं दीं। खेल सप्ताह के आगामी दिवसों में खो-खो, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ 100, 200 एवं 400 मीटर तथा रिले-रेस एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।