इंस्टाग्राम की पोस्ट पर अभद्र पोस्ट करने पर एक युवक गिरफ्तार
नागौर। सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट व कमेंट करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर समुदाय विशेष पर अभद्र पोस्ट तथा कमेंट कर सामाजिक सौहार्द्ध बिगाड़ने का प्रयास किया था। पुलिस थाना थांवला की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई कर यह गिरफ्तारी की है। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस (आई.पी.एस.) के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर सुमित कुमार तथा वृताधिकारी डेगाना रामेश्वरलाल साहरण के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी विनोद मीणा उ.नि. ने मय टीम द्वारा मीडिया प्रकोष्ठ नागौर के सहयोग से सोशल मीडिया पर धर्म विशेष को लेकर की गई पोस्ट पर अभ्रद कमेंट कर समुदाय विशेष की भावना आहत करने वाले शक्स अरुण वैष्णव को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को मीडीया प्रकोष्ठ नागौर से थांवला पुलिस को ईत्तला मिली कि सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर एक अरुण वैष्णव नाम के शा्स ने धर्म विशेष को लेकर इंस्टाग्राम की पोस्ट पर अभ्रद कमेंट किया है, जिससे समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हो सकती है तथा सामाजिक सौहार्द्ध बिगड़ सकता है। इस पोस्ट पर कमेन्टस करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश पर उक्त शक्स अरुण वैष्णव (22) पुत्र त्रीविक्रम जाति वैष्णव निवासी गोलाई बालाजी थावंला जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में पुलिस टीम में थानाधिकारी विनोद मीणा थांवला, हेड कांस्टेबल भूराराम, कांस्टेबल हरीराम, बनवारीलाल, कुशलराज (पुलिस थाना थांवला) के साथ विशेष रूप से नागौर के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी नरेश कुमार (हेड कांस्टेबल) शामिल रहे।