लाडनूं में पैदा हुई कालबेलिया नृतकी गुलाबो-2,
नन्हीं कालबेलिया नृतकी गुलाबो सांसी, टैलेंट वर्ल्ड टीवी शो के डांसिंग कार्यक्रम के फाइनल में 20 नवम्बर को जाएगी जालंधर
लाडनूं (kalamkala.in)। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, कुरीतियों, खानदान, धन-दौलत, शिक्षण-प्रशिक्षण और हौसला-अफजाई नहीं भी हो तो भी गुदड़ी का लाल (प्रतिभा) कभी छिपाई नहीं जा सकती। जिस प्रकार सूरज की चमक को बादल भी अधिक छिपा कर नहीं रख सकते, वैसे ही प्रतिभा सभी आवरणों से मुक्त होकर उभर जाती है। देश-विदेश में प्रख्यात कालबेलिया नृतकी गुलाबो तो अब वृद्ध हो चुकी, उसने अपनी पुत्रियों और पौत्रियों को भी स्टेज डांस में उतार दिया, लेकिन लाडनूं की एक नन्हीं गुलाबो भी उभर कर सामने आई है। यह है मात्र 5 वर्षीया गुलाबो सांसी। लाडनूं के भारती शिक्षण संस्थान में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत मात्र 5 वर्षीया छात्रा गुलाबो सांसी भी इसी तरह से उभरती हुई कलाकार है। गुलाबो सांसी कालबेलिया नृत्य में माहिर है। उसके टीवी शो में आने की ख्वाहिश पूरी होने जा रही है।
सधा हुआ नृत्य प्रस्तुत करती है गुलाबो सांसी
लाडनूं के वार्ड सं. 30 स्थित सांसी बस्ती के रहने वाले मुकेश सांसी की पुत्री यह बालिका गुलाबो सांसी ने अपने आपको इतना साध लिया है कि उसका कालबेलिया नृत्य हर किसी को सम्मोहित कर सकता है। उसका यही नृत्य अब शीघ्र ही टीवी पर पूरा देश देखेगा। टीवी के टेलेंट वर्ल्ड डांसिंग कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्य का थर्ड राउंड गुलाबो ने पार कर लिया है। इस सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो ‘टैलेंट वर्ल्ड’ के तीसरे फाइनल टीवी राउंड के लिए गुलाबो सांसी जालंधर में अपने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति देंगी। गुलाबो के चाचा बंटी सांसी के अनुसार यह एक टीवी शो कार्यक्रम है, जिसका इसका फाइनल राउंड आगामी 24 नवंबर को पंजाब के जालंधर में होगा, जहां उसकी भतीजी गुलाबो सांसी का डांस ऑडिशन होगा।