Download App from

Follow us on

लाडनूं भाजपा में नई करवट- आखिर क्या गुल खिलााएगी ओमप्रकाश बागड़ा की भाजपा में पुनर्वापसी? समाजसेवी बागड़ा ने समर्थकों के साथ प्रदेश कार्यालय में ससमारोह की भाजपा ज्वाइन, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने किया स्वागत

लाडनूं भाजपा में नई करवट-

आखिर क्या गुल खिलााएगी ओमप्रकाश बागड़ा की भाजपा में पुनर्वापसी?

समाजसेवी बागड़ा ने समर्थकों के साथ प्रदेश कार्यालय में ससमारोह की भाजपा ज्वाइन, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने किया स्वागत

लाडनूं। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी में स्वागत किया है। समारोह में प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने बागड़ा की विशेषताओं का उल्लेख किया तथा दुपट्टा व माला पहना कर उनका सम्मान किया। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी उनका स्वागत किया तथा कहा कि इससे पार्टी मजबूत बनेगी। समारोह में प्रदेश भर के करीब डेढ दर्जन महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई, जिनमें रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल नवल (छोटी खाटू) सहित अनेक सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस, आरएएस, इन्कम टेक्स अधिकारियों, समाजसेवियों आदि को शामिल किया गया। सबके आवेदन भरवाए जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर केन्द्रीस भाजपा नेता अरुण सिंह, पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी- बागड़ा

लाडनूं के कसूम्बी ग्राम निवासी ओमप्रकाश बागड़ा पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष व भाजपा कृषि मंडी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके। वे सरपंच व पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके। उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव निर्दलीय रूप में लड़ा था। इसके बाद कांग्रेस से पंचायत समिति सदस्य चुने गए थे। बागड़ा ने बताया कि कांग्रेस शासन किसी के लिए भी संतोषजनक नहीं था। जनता में कुशासन को लेकर गहरा रोष रहा, जबकि भाजपा ने सदैव जनहित को लेकर कार्य किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रीति-नीति, कार्यशैली, कार्यक्रमों, राष्ट्रीय गौरव को बढाने के प्रयासों के वे प्रशंसक है। बागड़ा ने कहा कि सीपी जोशी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में सरकार बना पाने में सफल रहेगी।

बड़ी संख्या में जुटे लोग, जयपुर पहुंचे समर्थक 

बागड़ा के जयपुर भाजपा ज्वायन करवाने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जगदीश प्रसाद पारीक, विधानसभा संयोजक उमेश पीपावत, राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, मनीषा शर्मा, अनिल पिलानिया, जयनारायण पूनिया, अधिराज सिंह रोडू, रविंद्रसिंह कसूम्बी, रिछपाल शर्मा, ओमप्रकाश तिवाड़ी, इकबाल खां रोडू, भगवती प्रसाद शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, संपत बोचीवाल, अंजनीकुमार सारस्वत, तनसुख शर्मा, सहीराम राहड़, भूराराम चंदेलिया, जगदीश आर्य, कैलाश बालोदिया, गिरधारी सेन, शत्रुघ्न सेन, रामकुमार पिपलवा, दिनेश शर्मा, हरी प्रजापत, राजेंद्र राहड, पंचायत समिति सदस्य महेंद्रसिंह ललासरी, दयालपुरा सरपंच हरी शर्मा, छोटू सोनी, किसन मडीवाल, बबलू भाटी, रामेश्वर दास, रामनिवास गर्ग, जयश्री दाधीच, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, कमला दाधीच, सरदार सिंह, गोविंद जांगिड़, प्रहलाद चोटिया, पवन चोटिया आदि मौजूद रहे एवं उन्हें बधाइयां दी।

बागड़ा के भाजपा में आने से बदलेंगे समीकरण

ओमप्रकाश बागड़ा के भाजपा में पुनर्वापसी को लेकर क्षेत्र में जहां उन्हें लगातार बधाइयां प्रदान की जा रही हैं, वहीं कतिपय लोग उनके ज्वायन करने से चिन्तित भी हैं। इस क्षेत्र में ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए अब तक के भाजपा के दावेदारों को बागड़ा पटखनी देकर आगे निकल जाएंगे। बागड़ा स्वयं उम्मीदवार बन कर विधानसभा चुनाव लड़ चुके, इसलिए वे क्षेत्र की चुनावी राजनीति से पूरी तरह वाकिफ हैं। राजनीति में पुराने अनुभवी होकने से उनकी क्षेत्र में पकड़ भी मजबूत है। उनके ज्वायन करने के कार्यक्रम में उनके साथ लाडनूं से गया कारों का काफिला दावेदारों के दिलों की धड़कन बढाने के लिए पर्याप्त रहा। भाजपा संगठन में ंप्रदेश व केन्द्र स्तर के उनके मान-सम्मान को देखकर भी लोग चिन्तित हैं। पूर्व विधायक मनोहर सिंह के बाद भाजपा के विधानसभा सीट के लिए कोई वास्तविक उतराधिकारी है तो वे बागड़ा को कहा जा सकता है। यह सब बातें लोगों को फिर इस बार उनके सामने चुनावी मैदान से हटाने का मानस बनाने को मजबूर करने लगी हैं। यह यब देखकर इतना तो निश्चित ही लगने लगा है कि उनके वापसी से क्षेत्र के अब तक के राजनीतिक समीकरणों के बदलाव आना पक्का है।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

ब्रेकिंग न्यूज़… राजस्थान और एमपी में मुख्यमंत्री का चेहरा नया होगा…, केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मिलेगा विधायक का टिकट, विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सांसद में से जीतने वाला विधायक ही होगा मुख्यमंत्री का दावेदार, राजस्थान से वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य मुख्यमंत्री की रेस से बाहर

Read More »

‘गौरी नाचै रै, नागौरी नाचे……’ अब राजनीति के रंगमंच पर होगा गौरी नागौरी का नाच, देखें कैसे बिछती है यह बिसात, कैसे लगते हैं ठुमके, नागौर जिले से विधानसभा चुनाव में कूदेगी गौरी नागौरी उर्फ तसलीमा, किस करवट बैठेगा ऊंट

Read More »

भाजपा ने चुनाव से पहले कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका- पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा के भाजपा का दामन थामने से राजनीतिक समीकरण बदले, मिधा्र बोली कांग्रेस में लोगों का दम घुटने लगा है, अब बेनिवाल के लिए मुश्किलें बढी

Read More »

🧏‍♂️ राजस्थान की टिकट पर मंथन ✍️ शीघ्र जारी हो सकती है 65 उम्मीदवारों की भाजपा की पहली सूची, जीतने वाली 36 और हार की हैट्रिक वाली 19 सीटों पर विस्तार से चर्चा, रतनगढ़ सहित 9 सीटों पर हैट्रिक पर हैट्रिक और 5 बार हारने वाली 17 सीटों पर हुआ कांग्रेस का मंथन

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy