लाडनूं में 25 वर्षीय युवक की सनसनीखेज हत्या का मामला,
हाईवे पर बाकलिया भैंस प्रजनन केन्द्र के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, एफएसएल टीम करेगी वारदात स्थल की जांच
लाडनूं (kalamkala.in)। मेगा हाइवे पर करीब 5 किमी दूर बाकलिया गांव स्थित भैंस प्रजनन केंद्र के पास खुली पड़ी जमीन में बुधवार को सायं 4 बजे करीब एक युवक का शव मिलने से लोगों में सनसनी फ़ैल गई। इस शव की जानकारी वहां लकड़ी लेने पहुंचे एक व्यक्ति को लगी, जिसने वहां पड़ा शव देख कर लोगों को सूचित किया और बाद में लोगों ने वहां पहुंच कर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला ही प्रतीत होता है। वारदात की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी लीलाराम के अलावा पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठी हो गई।
युवक को चोट लगा मारने के बाद घसीट कर झाड़ियों के पीछे डाला
मौका मुआयना करने पर देखा गया कि मृतक युवक के शव को वहां झाड़ियों के झुरमुट के बीच लाकर डाला गया था। सड़क से इस जमीन पर घुसते ही वहां पड़ा खून देखते हुए लगता है कि वहां पर उस युवक को चोट मारी जाकर उसकी हत्या की गई और बाद में शव को वहां से घसीट कर उगी घास और झाड़ियों के बीच डाल दिया गया। मृतक की मोटर साइकिल वहां से कुछ ही दूरी पर अन्य झाड़ियों व पेड़ के पास एक गड्ढे के नजदीक रखी हुई मिली। उसकी चप्पल भी वहां कुछ दूरी पर पड़ी थी। मृतक की पहचान मौके पर आए उसके पिता देवाराम सारण जाति जाट निवासी बाकलिया ने की, जो शव को देखते ही बुरी तरह से रोने-बिलखने लगा। मृतक की पहचान देवाराम सारण के इकलौते पुत्र ओमप्रकाश (25) के रूप में हुई। मृतक ओमप्रकाश अविवाहित बताया गया है।
पढ़ने के लिए गया था लाडनूं लाइब्रेरी में
बताया गया है कि वह मंगलवार को घर से निकला था और लाडनूं में लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गया था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शाम को उसके लौटने के वक्त अज्ञात हत्यारों द्वारा यह वारदात घटित की गई। मृतक के पिता देवाराम सारण (जाट) का खेत घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है। पुलिस ने एफ.एस.एल. टीम को नागौर से बुलाया है। उनके आने व मौके की जांच के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए लाडनूं के सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी में लाया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।