लाडनूं के वरिष्ठतम शिक्षाविद् एवं वयोवृद्ध साहित्यकार रामकुमार तिवाडी को ‘शिक्षक गौरव सम्मान’ ने नवाजा,
अणुव्रत समिति लाडनूं ने उन्हें घर जाकर किया सम्मानित, संरक्षक बैद ने कहा- उन्हें सम्मानित कर हम स्वयं गौरवान्वित हुए
लाडनूं (kalamkala.in)। शिक्षक दिवस के मौके पर लाडनूं के सेवानिवृत एवं वयोवृद्ध शिक्षक रामकुमार तिवाड़ी को अणुव्रत समिति के तत्वावधान में ‘शिक्षक गौरव सम्मान’ से नवाजा गया है। तिवाड़ी क्षेत्र के वरिष्ठतम साहित्यकार भी हैं, जिनकी यात्रा, अध्यात्म, काव्य आदि की अनेक प्रस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इस अवसर पर अणुव्रत समिति के संरक्षक शांतिलाल बैद ने कहा कि अणुव्रत समिति द्वारा प्रतिवर्ष नगर के वरिष्ठ शिक्षक को शिक्षक गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। इस बार उन्होंने यह सम्मान वयोवृद्ध शिक्षक रामकुमार तिवाडी को यह सम्मान प्रदान किया गया। सीधे, सरल, आध्यात्मिक एवं साहित्यिक अभिरूचि के रामकुमार तिवाड़ी जीवन के 80 दशकों से अधिक समय देख लेने के बाद भी निरन्तर सक्रिय हैं और परे समाज के लिए शिक्षाविद् व गुरू की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें अणुव्रत समिति का यह सम्मान प्रदान करते हुए स्वयं समिति और सभी पदाधिकारीगण भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. वीरेन्द्र भाटी मंगल ने कार्यक्रम में शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समिति द्वारा तिवाड़ी को शाॅल, अणुव्रत-दुपट्टा ओढ़ाकर, श्रीफल व वर्ड फीडर भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समिति के संगठन मंत्री नवीन नाहटा, राजेश बोहरा, संजय मोदी, सुरेश शर्मा, अंकुश तिवाडी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।