*माली सैनी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन की अंतिम तिथि 10 जून*
उज्जैन (kalamkala.in)। माली सैनी समाज के सभी समाज बंधुओं से आग्रह है कि उज्जैन में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन की अंतिम तिथि 10 जून 2024 को दोपहर 12 बजे तक पंजीयन की लिंक खुली रहेगी। इसके बाद प्राप्त बायोडाटा स्मारिका में प्रकाशित नहीं हो पायेंगे। अतः आपसे आग्रह है कि आज ही अपने परिवार के शादी योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन करा लेवें, परिचय सम्मेलन में पधारने से पहले सूचित अवश्य करें। परिचय सम्मेलन संयोजक अजय सुमन (प्रोफेसर) 9329666900, सह संयोजक यादव प्रसाद बनासिया 8770208042, गजानंद भाटी 7999345132, अशोक देवड़ा 9977078089,