युवा कवयित्री रोहलण की दूसरी पुस्तक ‘तेरी आराध्या’ के कवर का विमोचन,
लाडनूं के लाछड़ी की है अनिता ‘आराध्या परी’
लाडनूं। युवा कवयित्री अनिता रोहलण ‘आराध्या-परी’ के नए कविता संग्रह ‘तेरी आराध्या’ पुस्तक के कवर पेज का विमोचन ग्राम मीठड़ी में किया गया। यहां प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के प्रसारण कार्यक्रम में साहित्य संगम संस्था के अध्यक्ष जगदीश यायावर, भाजपा नेता उमेश पीपावत, सुमित्रा आर्य व माया स्वामी ने किया। इस अवसर पर अनिता रोहलण ने पुस्तक का परिचय प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह उनका दूसरा कविता संग्रह है। इस ‘तेरी आराध्या’ पुस्तक में उनकी रचित प्रेम कविताएं संग्रहित हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दृष्टि में प्रेम जीवन का सबसे महित्वपूर्ण बिन्दु है, जिसकी तलाश व्यक्ति हर जगह पर करता है। प्रेम को वे सरल, सतत, सत्य, परीक्षा और नए अनुभवों का भंउज्ञर मानती है। माया स्वामी ने युवा कवयित्री का परिचय प्रस्तुत करते हुए बताया कि अनिता ने अपनी प्रारम्भिक पढाई अपने गांव लाछड़ी में ही की। अब मात्र 21 वर्ष की आयु में वे एमए की फाईनल परीक्षा देने वाली हैं। शिक्षण संस्थाओं की लगभग सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अव्वल रहने वाली अनिता ने अपनी ग्रेजुएशन के दौरान भी काॅलेज टाॅप किया था। वह कराटे में रेड बेल्ट और ताईक्वांडो में यनो बेल्ट है। उसकी 100 कवताएं देश भर की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। उमेश पीपावत, सुमित्रा आर्य व अन्य सभी उपस्थित लोगों ने अनिता को लेखन के लिए बधाई दी ओर आगे बढने की कामना की।