लाडनूं के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कानूनी जागृति करवाई जाएगी,
सामाजिक बुराइयों और लोक अदातल के लिए भी ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक,
विधिक जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के निर्देशानुसार शुक्रवार को स्थानीय न्यायालय परिसर से विधिक जागरूकता मोबाइल वैन को से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वैन को तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश उत्तमा माथुर और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. विमल व्यास ने हरी झंडी दिखाई। यह मोबाइल वैन दो दिनों तक लाडनूं न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेगी तथा गांव-गांव तथा दूरदराज स्थित ढाणियों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान की जाएगी। समाज में व्याप्त दुव्र्यसन, कुरीतियों और बाल-विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी। साथ ही मोबाईल वैन द्वारा आगामी 9 मार्च को आयोज्य राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। विधिक जागरूकता मोबाईल वैन को यहां रवाना किया जाते समय बारसंघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा, पैनल अधिवक्ता रविन्द्र सिंह मेड़तिया, अपर लोक अभियोजक शिव प्रकाश शर्मा, अभियोजन अधिकारी घनश्याम सोनी, चेतन सिंह शेखावत, छोगाराम बुरड़क, रविन्द्र सिंह राठौड़, भोमराज नायक, दलीप सिंह, मुरली मनोहर जांगिड़, गजानंद शर्मा आदि अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।