लाडनूं के रामनारायण सोनी को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड दिया, उनकी ऐतिहासिक विश्लेषण की नई पुस्तक का विमोचन
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। वंशीय इतिहास आदि के प्रमुख लेखक रामनारायण सोनी की नवीनतम पुस्तक ‘अजमेर का प्राचीन नाम एवं संस्थापक अजमीढ: एक ऐतिहासिक विश्लेषण’ का विमोचन पुष्कर में एक समारोह में किया गया। इस अवसर पर उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें ‘लाईफ टाईम एचरवमेंट अवार्ड’ भी प्रदान किया गया। पुष्कर में श्री महाराजा अजमीढ़ चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य समारोह में पुस्तक-विमोचन के समय लेखक रामनारायण सोनी लाडनूं ने अपनी नवरचित पुस्तक ‘अजमेर का प्राचीन नाम एवं संस्थापक अजमीढ़: एक ऐतिहासिक विश्लेषण’ की विषय-वस्तु के बारे में सभी लोगों को जानकारी प्रदान की और अजमेर व महाराजा अजमीढ के ऐतिहासिक तथ्यों का वर्णन प्रस्त्ुत किया। इस अवसर पर लेखक सोनी को ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश मायछ सिकंदराबाद, महामंत्री दुलीचन्द मौसूण पीपाड़ सिटी, कोषाध्यक्ष संजन लावट व संरक्षक बहादुर सिंह मायछ, दिल्ली ने शाॅल, अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान किये। रामनारायण सोनी पिछले 42 वर्षों से अखिल भारतीय मैढ क्षत्रिय समाज संगठन से जुड़े हुए हैं। मैढ समाज में उनके योगदान व उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस समारोह में ट्रस्ट द्वारा ‘लाईफ टाइम एचीवमेंट’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य रहे कि सोनी की दो पुस्तकें ‘मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार जाति का इतिहास’ एवं ‘मैढ वंश के गोत्र एवं कुलदेवियां’ पूर्व में प्रकाशित हो चुकी है, जो पढनीय-संग्रहणीय होने के साथ ही काफी चर्चित एवं लोकप्रिय रही।